लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जारी किया स्नातक प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 18 फ़रवरी 2025 at 6:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

बीए , बीएससी और बीकॉम की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 से 15 मार्च के बीच आयोजित होंगी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक डिग्री कोर्स (बीए, बीएससी और बीकॉम) की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में 1 से 15 मार्च के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर लैब सुविधाओं और एग्जामिनर की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का संचालन करेंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

20 मार्च से संभावित वार्षिक परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा अनिवार्य

एचपीयू से संबद्ध करीब एक लाख विद्यार्थी इस साल 20 मार्च से संभावित वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले, उन्हें निर्धारित समय के भीतर प्रैक्टिकल परीक्षाएं देनी होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि 15 मार्च तक हर हाल में सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी की जाएं

प्रैक्टिकल परीक्षा के दिन ही छात्रों के अवार्ड ऑनलाइन अपलोड करने की भी हिदायत दी गई है। कॉलेज प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि एग्जामिनर द्वारा परीक्षा का पूरा ब्यौरा प्राचार्य को सील बंद लिफाफे में सौंपा जाए, जिसमें –

  • परीक्षा में उपस्थित छात्रों की हाजिरी,
  • परीक्षा में शामिल हुए कुल छात्र-छात्राओं की संख्या,
  • अंकों का पूरा विवरण शामिल हो।

प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट को लेकर जारी निर्देश

एचपीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इंटरनल असेसमेंट की जानकारी परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। यह निर्देश इसलिए दिया गया है ताकि छात्रों के रोल नंबर जनरेट करने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या न हो और वे समय पर अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकें।

समस्या होने पर यहां करें संपर्क

यदि किसी कॉलेज को प्रैक्टिकल परीक्षाओं और इंटरनल असेसमेंट अपलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं –

  • एचपीयू हेल्पलाइन नंबर: 0177-2831873
  • मोबाइल नंबर: 9459571331, 7018854459

एचपीयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें, ताकि छात्रों की परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें