लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग दिवाली से पहले घोषित करेगा छह पोस्ट कोड के रिजल्ट

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
20 अक्तूबर, 2024 at 2:46 pm

HNN/शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पोस्ट कोड 903, 949, 982, 992, 994 और 997 के रिजल्ट घोषित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन युवाओं को दिवाली का तोहफा देगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि दिवाली से पहले राज्य चयन आयोग में लंबित परिणामों को घोषित किया जाएगा। पोस्ट कोड 903, 939, 992, 994, 997, 982 भर्ती परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिवाली से पहले बेरोजगार युवाओं को यह तोहफा दिया जाए।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 903 और 939 में 377 पदों को भरा जा रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841