HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में इस साल पोस्ट मानसून सीजन में बारिश की कमी दर्ज की गई है। राज्य में सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश हुई है, जो कि चिंताजनक है। राज्य के छह जिलों – बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में तो बारिश हुई ही नहीं।
कुछ जिलों में बारिश में भारी कमी दर्ज की गई है। कांगड़ा जिले में सामान्य से 94 फीसदी कम बारिश हुई, जबकि किन्नौर में 98 फीसदी और लाहौल-स्पीति में 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। मंडी में 82 फीसदी और शिमला में 99 फीसदी कम बारिश हुई। ऊना जिले में सामान्य से 51 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगले सात दिनों तक राज्य में बारिश के आसार नहीं हैं। राज्य के सभी भागों में 23 से 29 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहेगा। लोगों को शुष्क मौसम के मद्देनजर आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group