लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को मिलेगा चेहरा स्कैन कर राशन, पोषण ट्रैकर ऐप से होगी पहचान

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
22 अक्तूबर, 2024 at 11:46 am

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को अब चेहरा स्कैन कर आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्ण आहार मिलेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी। इससे गर्भवती महिला को राशन लेने के लिए खुद उपस्थित होना पड़ेगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ट्रायल के आधार पर प्रदेश सहित अन्य राज्य में पहली बार फेस ऑथेंटिकेशन को शुरू किया गया है। जिला कांगड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग के कुल ब्लॉक में 4226 आंगनबाड़ी केंद्र हैं और 15 ब्लॉक की कुल 109 आंगनबाड़ी अधीक्षक को प्रशिक्षित किया गया है।

अब ये अधीक्षक धरातल पर जाकर 4056 आंगनबाड़ी कार्यर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में चेहरा स्कैन कर राशन दिया जाएगा। अब गर्भवती महिला के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति राशन नहीं ले पाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841