HNN/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड को पारी और 97 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की। धर्मशाला में खेले गए मैच में हिमाचल के गेंदबाज दिवेश शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल आठ विकेट लिए, जिससे उत्तराखंड की टीम दोनों पारियों में कुल 468 रन ही बना पाई।
हिमाचल की मजबूत बल्लेबाजी के सामने उत्तराखंड की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। हिमाचल ने तीन विकेट पर 663 रन बनाकर पारी घोषित की, जिसमें चार बल्लेबाजों – शुभम अरोड़ा (118 रन), प्रशांत चोपड़ा (171 रन), अंकित कलसी (नाबाद 205 रन) और एकांत सेन (104 रन) ने शतक लगाए। अंकित कलसी ने अपने रणजी कैरियर का पहला दोहरा शतक भी लगाया, जिससे हिमाचल की जीत लगभग पक्की हो गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दिवेश शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह जीत हिमाचल प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में एक शानदार शुरुआत है, और टीम के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group