HNN/मंडी
सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन की ओर से 21 लाख के पुरस्कार के साथ आयोजन
हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट का महासंग्राम 15 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन द्वारा करवाया जा रहा है, जिसकी योजना में हर जिले से 32 टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। फाउंडेशन के पदाधिकारी विवेक कुमार झा ने पंडोह के समीप सात मील में आयोजित बैठक में यह जानकारी साझा की। टूर्नामेंट का पहला पुरस्कार 21 लाख रुपये का होगा, जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को पांच लाख रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
इस क्रिकेट आयोजन को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के रूप में बताया जा रहा है । लीग में शामिल होने के लिए प्रत्येक टीम को 21 हजार रुपये की एंट्री फीस देनी होगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 नवंबर निर्धारित की गई है , और फॉर्म फाउंडेशन के सुंदरनगर स्थित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं । इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 7807622422 या ईमेल आईडी wessfindia@gmail.com पर संपर्क कर सकती हैं । यदि 32 से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो टीमों की छंटनी की जाएगी। लीग के प्रारंभिक दौर में हर टीम को 4 से 5 मैच खेलने का मौका मिलेगा, जो जिले के चिन्हित मैदानों पर आयोजित होंगे।
अंतिम मैच एचपीसीए धर्मशाला स्टेडियम में
आयोजन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि अंतिम दौर के मैच एचपीसीए के धर्मशाला स्थित प्रसिद्ध स्टेडियम में खेले जाएंगे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान 24 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें विशेष कोचिंग के लिए दिल्ली और गुड़गांव भेजा जाएगा। फाउंडेशन के इस प्रयास में आयोजक हेम राज शर्मा, राकू वालिया, अमित भाटिया और जगदीश कुमार भी उपस्थित रहे।
शहीदों का सम्मान
विशेष रूप से, इस आयोजन से प्राप्त धनराशि का 10 प्रतिशत हिस्सा शहीदों के परिवारों के उत्थान के लिए खर्च किया जाएगा। फाउंडेशन ने यह सुनिश्चित किया है कि शहीदों की स्मृति में यह आयोजन एक भावनात्मक और सामाजिक पहल भी साबित होगा। इसके अलावा, फाउंडेशन सीएम रिलीफ फंड को 10 लाख रुपये, पुलिस वेल्फेयर डोनेशन में 10 लाख, एचपीसीए को 5 लाख और एनसीसी को 5 लाख रुपये दान करेगा।
सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन पहले भी इसी तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। विवेक कुमार झा ने बताया कि अब तक सात ऐसे कार्यक्रम कराए जा चुके हैं, जिनमें 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया है। इस आयोजन से न केवल खेल को बढ़ावा मिलेगा बल्कि शहीदों के परिवारों के लिए एक सहयोग का संदेश भी जाएगा।