लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की सौगात, शिमला और सिरमौर जिले में मिलेंगे दो नए केंद्रीय विद्यालय

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 3 अक्तूबर 2025 at 1:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई और सिरमौर के पांवटा साहिब में दो नए केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने देशभर में 57 नए केवी की मंजूरी दी है, जिनमें हिमाचल को यह बड़ी सौगात मिली है।

शिमला/पांवटा साहिब

दो नए केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी
केंद्रीय आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने हिमाचल प्रदेश को दो नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात दी है। ये विद्यालय शिमला जिले के कोटखाई और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में स्थापित किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

देशभर में 57 विद्यालयों का विस्तार
केंद्र सरकार ने देशभर में कुल 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इन पर 5,862.55 करोड़ रुपये की लागत अगले नौ वर्षों में खर्च की जाएगी। इसमें 2,585.52 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय और 3,277.03 करोड़ रुपये संचालन व्यय शामिल है।

एनईपी 2020 के तहत आदर्श विद्यालय
सभी नए विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। पहली बार इनमें बालवाटिका (पूर्व-प्राथमिक स्तर के तीन वर्ष) की भी व्यवस्था होगी, जिससे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूती मिलेगी।

नौकरी और रोजगार के अवसर
हर केवी के लिए औसतन 81 पदों की आवश्यकता होगी। इस हिसाब से 57 नए विद्यालयों से 4,617 स्थायी नौकरियां सृजित होंगी, जबकि निर्माण और अन्य गतिविधियों से हजारों अस्थायी रोजगार भी उपलब्ध होंगे।

नेता प्रतिपक्ष का आभार
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय हिमाचल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]