HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ठंड तेजी से बढ़ रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो भारी बर्फबारी होने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। तो वहीं दूसरी तरफ उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार शीतकालीन स्कूल डेढ़ माह बंद रहेंगे। यानी कि शीतकालीन स्कूलों में 46 दिन का अवकाश होगा। इस दौरान एक जनवरी से 15 फरवरी तक विद्यार्थियों की छुट्टियां रहेगी तथा उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल भेजा जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वहीं दूसरी तरफ ग्रीष्मकालीन स्कूलों में तीन से आठ जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। बता दें कि कोविड-19 के कारण दो साल तक स्कूल बंद रहे। हालांकि बीच में स्कूल खुले, लेकिन कोरोना के मामले बढऩे पर फिर से स्कूल बंद कर दिए गए।
इसके चलते विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहीं। तो वहीं, पिछले दो महीनों से लगातार विद्यार्थियों की कक्षाएं चल रही है, लेकिन कुछ स्कूलों में 100 प्रतिशत विद्यार्थी भी स्कूल नहीं पहुंचे है। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूलों में छुट्टियां भी घोषित कर दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group