अब तक छह शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
मंडी
भूस्खलन से दो घर जमींदोज
सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग क्षेत्र में मंगलवार शाम अचानक हुए भीषण भूस्खलन ने इलाके में दहशत फैला दी। पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में दो मकान आ गए, जिनमें दो परिवारों के सदस्य फंस गए। मंगलवार को तीन शव निकाले गए थे, जबकि बुधवार को तीन और शव बरामद हुए ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एनडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू
एनडीआरएफ की टीम ने मकान की छत काटकर दो शव बाहर निकाले, जिनकी पहचान सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। इसके अलावा मलबे से प्रकाश शर्मा का शव स्कूटर समेत मिला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि स्कूटर पर किसी और के साथ होने की आशंका जताई जा रही है ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया भयावह मंजर
स्थानीय लोगों के अनुसार मकान गिरने के बाद करीब एक घंटे तक मलबे से चीख-पुकार सुनाई देती रही। इसके बाद आवाजें बंद हो गईं। प्रत्यक्षदर्शी नागेश और पंचायत उपप्रधान आशीष रावत ने बताया कि धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया ।
मौसम विभाग का अलर्ट और स्कूल बंद
मौसम विभाग ने मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और किन्नौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं ऊना और बिलासपुर में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। एहतियातन शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू के साथ-साथ मंडी जिले के विभिन्न उपमंडलों में आज शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





