बिलासपुर
आयरन मैन ताइवान ट्रायथलॉन में 10 घंटे 34 मिनट में पूरी की रेस, अपने वर्ग में रहे पांचवें स्थान पर
हिमाचल के छोटे से गांव से निकले मयंक वैद ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया है
13 अप्रैल 2025 को ताइवान के पेंघू द्वीप पर आयोजित विश्व स्तरीय आयरन मैन ताइवान ट्रायथलॉन में भाग लेकर मयंक वैद ने अपने आयु वर्ग (45-49 वर्ष) में 10 घंटे 34 मिनट में रेस पूरी कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दुनिया की सबसे कठिन स्पर्धा मानी जाती है यह रेस
इस प्रतियोगिता में 3.8 किमी समुद्र में तैराकी, 180 किमी साइकिल रेस और 42.2 किमी की मैराथन दौड़ शामिल होती है। तेज हवाओं और चुनौतीपूर्ण हालात के बीच मयंक ने स्पेन, ताइवान और वियतनाम जैसे दिग्गज एथलीटों के साथ मुकाबला कर भारत का झंडा ऊंचा किया।
अब फ्रांस में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
मयंक अब 14 सितंबर 2025 को फ्रांस के नीस शहर में होने वाली आयरनमैन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गिनीज रिकॉर्ड होल्डर भी हैं मयंक वैद
48 वर्षीय मयंक वैद एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 10 दिन में ट्रेडमिल पर 10 मैराथन पूरी कर यह रिकॉर्ड बनाया। वे अल्ट्रा-रनर और अल्ट्रा-ट्रायथलीट भी हैं।
प्रेरणादायक पारिवारिक पृष्ठभूमि
मयंक बीएसएफ के दिवंगत उप महानिरीक्षक अशोक कुमार और हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग की पूर्व सदस्य नीरू वैद के पुत्र हैं। वर्तमान में वे हांगकांग में एक सॉलिसिटर के तौर पर कार्यरत हैं और एलवीएमएच ग्रुप के एशिया-प्रशांत व चीन मार्केट के वरिष्ठ प्रबंधन में कार्यरत हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group