लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के इस जिला में कोरोना का एक भी मामला नहीं

Published BySAPNA THAKUR Date Jan 17, 2023

HNN/ सोलन

विदेशों में जहां कोरोना लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में अभी संक्रमण कंट्रोल में है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही लोगों से भी नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया है। बता दें कि चीन समेत कई देशों में कोविड अपना कहर ढा रहा है।

ऐसे में यह संक्रमण प्रदेश में न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को पहले से ही अलर्ट कर दिया था। बात अगर प्रदेश के जिला सोलन की करें तो यह जिला पूरी तरह से संक्रमण फ्री है। यानी कि जिला में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। जिला में पिछले 7 दिन से कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।

उधर, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बेशक जिले में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं बचा है, लेकिन लोगों को पूरी एहतियात बरतने की जरूरत है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841