HNN / शिमला
राजधानी शिमला के रोहडू की जीना खिट्टा ने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में निशानेबाजी में रजत पदक जीतकर हिमाचल के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है। बता दे कि 30 सितंबर से 10 अक्तूबर तक चलने वाले इस चैंपियनशिप में 32 देशों के 370 निशानेबाज विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं।
डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 की बीए अंतिम वर्ष की इस छात्रा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के टीम इवेंट में यह पदक हासिल किया। उधर, बेटी के रजत पदक जीतने पर जीना के पिता पृथ्वीराज खिट्टा बेहद खुश हैं। उन्हाेंने बताया कि टीम इवेंट में रजत पदक जीतने वाली टीम की तीनों बेटियाें ने शानदार प्रदर्शन किया और देश का मान बढ़ाया। जीना के परिवार में खुशी का माहौल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





