लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल की बसों को पंजाब में मिलेगी सुरक्षा, सीएम सुक्खू और सीएम भगवंत मान के बीच बातचीत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

पंजाब के सीएम ने दिया उचित कार्रवाई और सुरक्षित माहौल का आश्वासन, डीजीपी स्तर पर भी होगी चर्चा

हिमाचल की बसों की सुरक्षा को लेकर सीएम सुक्खू और सीएम मान की बातचीत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों को पंजाब में पूरी सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बातचीत हुई। पंजाब सरकार ने बसों पर हुए पथराव और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डीजीपी स्तर पर भी होगी चर्चा

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि इस मुद्दे पर दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर भी वार्ता होगी, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब हिमाचल का बड़ा भाई है और दोनों राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं

खालिस्तान समर्थकों ने बसों पर लगाए पोस्टर, किया पथराव

बता दें कि हाल ही में पंजाब से हिमाचल आने वाले दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंधित झंडे लगाने पर हिमाचल पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ खालिस्तान समर्थकों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों को निशाना बनाया

  1. होशियारपुर में खालिस्तान समर्थक युवकों ने बसों को रोका और जबरन भिंडरावाले के पोस्टर चिपका दिए
  2. मोहाली के खरड़ में समर्थकों ने एचआरटीसी बसों पर पथराव कर उनके शीशे तोड़ दिए

मुख्यमंत्री सुक्खू: धार्मिक सम्मान जरूरी, पर माहौल बिगाड़ना गलत

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हम सभी धार्मिक गुरुओं का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी राज्य का माहौल खराब करना अनुचित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार ने हिमाचल की बसों और यात्रियों को सुरक्षित माहौल देने का भरोसा दिया है

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]