लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल का बेटा अभिषेक बना वैंकूवर ब्रिटिश कोलंबिया-कनाडा क्रिकेट क्लब का कोच

PRIYANKA THAKUR | 30 अप्रैल 2022 at 4:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि प्रदेश का बेटा अभिषेक को वैंकूवर ब्रिटिश कोलंबिया-कनाडा क्रिकेट क्लब का कोच नियुक्त किया गया है। बता दे कि अभिषेक जिला हमीरपुर के समीपवर्ती गांव ठनकरी का रहने वाला हैं। वर्तमान में अभिषेक फ्लाईं स्कूल ऑफ क्रिकेट अमृतसर के निदेशक भी हैं।

जानकारी के अनुसार अभिषेक का बचपन से ही खेलों के प्रति रुझान रहा है। 2006 में इन्होंने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में भी भाग लिया। 2007 में इनका चयन हिमाचल की ओर से अंडर-19 सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी हुआ। इन्होंने 2007 में रणजी ट्रॉफी में भी भाग लिया। मार्च 2018 से सितंबर 2020 के दौरान अभिषेक ने हरभजन सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट-अमृतसर (पंजाब) के खिलाड़ियों को दुबई में होने वाले जूनियर क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि अभिषेक शर्मा युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]