HNN/ सोलन
27 अगस्त से ऊना में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय हिमाचल ओलंपिक के लिए जिला सोलन की कुश्ती टीम का चयन हुआ। सतबीर अखाड़ा बागवाणियां में ट्रायल के बाद विभिन्न किलोभार वर्ग में पुरूष व महिला खिलाडिय़ों को चयन किया गया। जानकारी देते हुए सतबीर अखाड़ा के संचालक कुलदीप राणा व कोच महेंद्र सिंह मैहता ने बताया कि ऊना में 27 से 29 अगस्त तक होने वाले हिमाचल ओलंपिक के लिए जिला सोलन की टीम चयनित की गई है।
जिसमें 57 किलोभार में विरेंद्र, 65 किलोभार में बाल राम, 70 किलोभार में प्रदीप, 74 किलोभार में सुनील, 86 किलोभार में इरफान, 97 किलोभार में अनिल, 60 किलोभार में विकास, 67 किलोभार में गोविंद, 77 किलोभार में अनुराग, 87 किलोभार में हरभजन का चयन हुआ। जबकि महिला वर्ग के ट्रायल में 53 किलोभार में सलोनी, 57 किलोभार में ईशा, 62 किलोभार में खुशी ठाकुर, 65 किलोभार में पूनम व 68 किलोभार वर्ग में किरण ने हिमाचल ओलंपिक में जगह बनाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ट्रायल में हुए मुकाबलों उपरोक्त पुरूष व महिला खिलाडिय़ों ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर हिमाचल ओलंपिक खेलने का रास्ता पक्का किया। कुलदीप राणा व कोच महेंद्र सिंह मैहता ने बताया कि हिमाचल ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी अभ्यास सैशन में जमकर पसीना बहा रहा है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले हिमाचल ओलंपिक में जिला सोलन की टीम उम्दा प्रदर्शन कर मेडल हासिल करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





