लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल उत्सव में कल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

Ankita | Sep 30, 2023 at 9:10 pm

HNN/ सोलन

उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान प्रथम अक्तूबर यानी कल सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।हर्षवर्धन चौहान प्रथम अक्तूबर, 2023 को सांय 07.30 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 19वें हिमाचल उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

हिमाचल उत्सव का आयोजन डायनामिक इंडिया युवा मंडल सोलन द्वारा किया जा रहा है। हिमाचल उत्सव के पहले दिन रविवार को इंटर कालेज डांस कम्पीटीशन सांय 6 बजे से शुरू होगा।

डायनामिक इंडिया युवा मंडल के संस्थापकों अध्यक्ष पंकज सूद, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा और महासचिव र्कीती कौशल ने बताया कि इस प्रतियेागिता में शूलिनी सील्ब, एलआर कालेज, ग्रीन हिल्स, बाहरा यूनिवसर्टी, शेडस कालेज, होम्पयोपैथिक कालेज के कलाकारों द्धारा डांस प्रस्तुतियां दी जाएगी।

इंटर कालेज डांस प्रतियोगिता के विजेेताओं को प्रथम संध्या के मुख्यातिथि राज्य के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह के हाथों सम्मानित किया जाएगा। युवा मंडल के संगठन सचिव व खेल प्रभारी अंकुश सूद ने बताया कि दोपहर एक बजे से राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज होगा।

कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन सोलन की एसडीएम कविता ठाकुर करेंगी। पहले दिन महिला कबड्डी के मैच भी आयोजित किए जाऐंगे। इसके अलावा पहले दिन जिला प्रशासन द्वारा रेड क्रास रेफरल डा भी निकाला जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पहाडी गायक माला रे फेम डा मदन झाल्टा और इंडियन आईडल में धूम मचा चुके कुमार साहिज का कार्यक्रम होगा।

संध्या में स्थानीय उासेंज के अलावा मंडी से ख्याति प्राप्त शास्त्रीय नृत्य के कलाकार दिनेश गुप्ता का कत्थक भी आकर्षण का केंद्र होगा। उत्सव के शांपिग ब्लाक में देश भर से आए ग्राम उद्योग और कुटीर उद्योगो के उत्पादों सहित ग्रामीण हथकरघा और हाथ के कलाकारों के बनाए गए उत्पाद मौजूद रहेंगे। फूड फेस्टिवल में सिडडू सहित अन्य हिमाचली व पड़ोसी राज्यों के ठेठ देशी व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841