पहले दिन पीटीसी विजेता गौरव गोंडल और नाटी गायक सुरेश शर्मा देंगे प्रस्तुति, सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार होंगे मुख्य अतिथि
हिमाचल नाऊ न्यूज़ सोलन
हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा गैर-सरकारी मेला, 21वां हिमाचल उत्सव रविवार को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो गया। डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्वारा आयोजित इस भव्य मेले का आगाज प्रसिद्ध पुजारी श्री गणेश पंडित की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा और संस्थापक महासचिव कीर्ति कौशल ने पूजा में भाग लिया। इस दौरान युवा मंडल के कई सदस्य, जिनमें अंकुश सूद, मनोज ठाकुर, रितु दमन सिंह, डॉ. कुशल तिवारी, कुलदीप, विजय, भानू, विशाल सूद और अजय भाटिया शामिल थे, भी मौजूद रहे।
हिमाचल उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस रंगारंग कार्यक्रम में पीटीसी वॉयस ऑफ़ पंजाब के विजेता गौरव गोंडल अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे, वहीं लोकप्रिय नाटी गायक सुरेश शर्मा भी दर्शकों को अपनी धुनों पर थिरकने के लिए मजबूर करेंगे।
हिमाचल उत्सव के इस 21वें संस्करण को लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह मेला हिमाचल की कला, संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच माना जाता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





