लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल अंडर-14 हैंडबॉल टीम की कमान धर्मेंद्र चौधरी को , कोटड़ी व्यास क्षेत्र की एक और बड़ी उपलब्धि

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 23 दिसंबर 2025 at 7:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कोटड़ी व्यास के धर्मेंद्र चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी, बने हैंडबॉल टीम के चीफ द मिशन

सिरमौर जिले के कोटड़ी व्यास क्षेत्र के लिए यह उपलब्धि खेल जगत में गर्व का विषय बनी है। शिक्षा और खेल के क्षेत्र से जुड़े स्थानीय लोगों में इस नियुक्ति को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

सिरमौर/कोटड़ी व्यास

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

69वीं स्कूल गेम्स में हिमाचल टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई
शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटड़ी व्यास के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आयोजित होने वाली 69वीं खेल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश अंडर-14 बॉयज एवं गर्ल्स हैंडबॉल टीम का चीफ द मिशन नियुक्त किया गया है।

राजस्थान के चितौड़गढ़ में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
यह राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता राजस्थान के चितौड़गढ़ में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर बॉयज वर्ग के लिए हमीरपुर के मंझेली तथा गर्ल्स वर्ग के लिए बिलासपुर के मोरसिंघी में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद टीमें राजस्थान के लिए रवाना होंगी।

सिरमौर और पांवटा दून में खुशी की लहर
धर्मेंद्र चौधरी की इस उपलब्धि पर सिरमौर जिला और पांवटा दून क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विद्यालय स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति, पंचायत प्रधान तथा कोटड़ी व्यास के ग्रामीणों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। शारीरिक शिक्षक संघ सिरमौर और पांवटा माजरा ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

शिक्षा और खेल विभाग का जताया आभार
धर्मेंद्र चौधरी ने शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश, खेल निदेशालय तथा जिला स्तर के खेल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि कोच, टीम मैनेजर और खिलाड़ी मिलकर राजस्थान में हिमाचल प्रदेश की अंडर-14 हैंडबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]