HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल स्पर्धा विजेताओं के कोच को भी नकद राशि दी जाएगी। जी हां अब यदि हिमाचल का कोई खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन गेम, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम सहित अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यदि मेडल हासिल करता है तो उसके कोच को भी नकद राशि दी जाएगी। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दे कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को तीन करोड़ तो कोच को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
वही , पदक वार यह राशि खिलाड़ियों के लिए 2 करोड़ से 15 लाख और कोच के लिए 60 लाख रुपये से साढ़े सात लाख रुपये तय की गई है। एशियन खेल और कामनवेल्थ गेम विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख से तीन लाख और कोच को पदक वार 25 लाख से डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी तरह वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख से 20 लाख तो कोच को पदक वार 10 से 15 लाख रुपये, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम, यूथ ओलंपिक गेम, यूथ एशियन गेम में पदक वार खिलाड़ियों को 10 लाख से चार लाख तो कोच को ढाई से एक लाख रुपये, सैफ गेम में खिलाड़ियों को 6 लाख से 3 लाख तो कोच को 3 से डेढ़ लाख रुपये, नेशनल स्कूल गेम, खेलो इंडिया अंडर 19 में खिलाड़ियों को एक लाख से 40 हजार तो कोच को 25 हजार से 10 हजार रुपये, नेशनल यूथ गेम, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेल में खिलाड़ियों को एक लाख से 40 हजार रुपये तो कोच को 50 हजार से 20 हजार रुपये पदक वार दिए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





