लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हादसों को कम करने में समाज के सभी लोगों की भागीदारी बेहद जरूरी-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Apr 30, 2022

HNN / चम्बा

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सड़क हादसों को कम करने में समाज के सभी लोगों की भागीदारी होना बेहद जरूरी है। वे शुक्रवार को ड्राइविंग टेस्ट के दौरान चालकों को जागरुक करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में सड़क हादसों को कम करने तथा सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों को सख्ती से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

वाहन चलाते समय सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही के कारण लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन किसी भी हाल में न चलाएं। कई बार दुर्घटनाएं गलत तरीके से ओवरटेक करने और गलत साइड से वाहन चलाने के कारण होते हैं। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाएं। साथ ही चार पहिया वाहन चालक सुरक्षा के दृष्टिगत सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाएं।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा की भौगौलिक परिस्थितियों के मद्देनजर यहां वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बीते कुछ दिनों से जिले में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने सभी अभिभावकों के साथ- साथ स्कूल प्रबंधन से भी आह्वान किया है कि बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस मौके पर मोटर वाहन निरीक्षक जसवीर सिंह भी मौजूद रहें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841