लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हादसे का शिकार हुई कार, पंचायत सचिव की दर्दनाक मौत

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 11:25 am

HNN/ शिमला

शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के तहत छैला-चरेन सड़क पर दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे पंचायत सचिव की मृत्यु हो गई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र वर्मा निवासी धार तरपुनु, तहसील ठियोग जिला शिमला, बीडीओ ठियोग कार्यालय में पंचायत सचिव तैनात था। नरेंद्र वर्मा कार में सवार होकर जा रहा था कि तभी छैला-चरेन सड़क पर गाडी ढांक से जा टकराई। हादसे में नरेंद्र वर्मा बुरी तरह से जख्मी हुआ तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी ठियोग कुलबीर सिंह ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841