हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल की टाली भुज्जल पंचायत में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिजली के पोल से गिरकर एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पजेरली गांव के रहने वाले सुरजीत के रूप में हुई है।
इस घटना के बाद मृतक के छोटे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह हादसा उस समय हुआ, जब सुरजीत बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन की मरम्मत कर रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बताया जा रहा है कि सुरजीत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कोटी पधोग में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का छात्र था और अक्सर विद्युत बोर्ड के साथ मरम्मत के काम करता था।
जानकारी के अनुसार, जब वह पोल पर चढ़ा तो उसे करंट लग गया, जिससे वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद, पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमार्टम करवाया।
डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





