Himachalnow/ऊना
हरोली मुख्यालय पर एक महिला से चाकू की नोक पर मोबाइल छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 नवंबर की है, जब महिला अपने घर से ऊना के लिए बस स्टैंड की ओर जा रही थी। तभी बाइक पर आए तीन सवारों में से एक व्यक्ति ने उसे चाकू से डराया और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। तफ्तीश में जानकारी मिली कि घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक का नंबर तक अंकित नहीं था। विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों व तफ्तीश के बाद पुलिस ने बाइक सहित दो लोगों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पकड़े गए आरोपियों की पहचान ओंकार निवासी थिंडा तहसील गढ़शंकर और कर्णदीप निवासी बिंजो तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। हरोली थाना के प्रभारी सुनील संख्यान ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला के बयानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीन में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group