लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

26 जनवरी को चौगान मैदान में होगा जिला स्तरीय आयोजन

गणतंत्र दिवस पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने दी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह में आकर्षक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे।


समारोह का आरंभ और मुख्य कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस समारोह का आरंभ 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगा। इससे पहले मुख्य अतिथि उपायुक्त कार्यालय के समीप शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


मार्च पास्ट और सम्मान समारोह

मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, और विभिन्न स्कूलों के छात्र भाग लेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट सलामी के उपरांत संदेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।


आवश्यक तैयारियों के निर्देश

उपायुक्त ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे शहीद स्मारक स्थल और चौगान मैदान की सफाई और मरम्मत सुनिश्चित करें। विद्युत, जल शक्ति, शिक्षा, और लोक निर्माण विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करें ताकि समारोह का आयोजन सुचारू रूप से हो सके।

सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किए। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें