Himachalnow / मंडी
महिला ने बच्चे को पालने की इच्छा से किया था अपहरण
हरियाणा के पंचकूला स्थित सरकारी अस्पताल से चोरी हुए नवजात को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसने गहन पूछताछ में बच्चे को केवल पालने की इच्छा से चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरी की वारदात को महिला के प्रेमी और पूर्व प्रेमी, जो दोनों मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं, ने अंजाम दिया था। चोरी के बाद नवजात को महिला को सौंप दिया गया था।
दोनों युवक गिरफ्तार, महिला पुलिस रिमांड पर
महिला की शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरीश और अजय को पंचकूला चौकी सेक्टर-1 की टीम द्वारा मनीमाजरा से गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि महिला को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग
प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि महिला की बच्चे को पालने की इच्छा पूरी करने के लिए उसके वर्तमान और पूर्व प्रेमी ने मिलकर सरकारी अस्पताल पंचकूला से नवजात को चुराया। नवजात चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने संदिग्ध तीनों लोगों के मोबाइल फोन की लोकेशन और कॉल डिटेल हिस्ट्री खंगाली। इसमें हिमाचल प्रदेश की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने महिला को बच्चे सहित सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पंचकूला चौकी इंचार्ज सेक्टर-1 के सब-इंस्पेक्टर राम मेहर के अनुसार, महिला ने प्रारंभिक पूछताछ में नवजात को चोरी करने की बात कबूली है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
नवजात की सकुशल वापसी पर भावुक हुए माता-पिता
सात दिन पहले चोरी हुए नवजात को जब सब-इंस्पेक्टर राम मेहर ने उसकी मां को सौंपा, तो भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। माता-पिता अपने बच्चे को वापस पाकर खुशी से बिलख-बिलख कर रो पड़े। मां की गोद में नवजात के लौटने से पूरा परिवार भावुक हो गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group