लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम का चालान काटना सिरमौर पुलिस को पड़ा भारी

Shailesh Saini | 20 जून 2023 at 11:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कार की जगह बाइक का नंबर डालकर बगैर हेलमेट कर दिया था चालान , नाहन की अदालत ने ड्रॉप करी चालान की प्रोसिडिंग

HNN News नाहन

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम का सिरमौर पुलिस को चालान काटना भारी पड़ गया है। सिरमौर पुलिस के द्वारा कार के चालान की जगह मोटरसाइकिल का नंबर डालकर चालान काट दिया गया था। यही नहीं चालान में ऑफेंस भी बगैर हेलमेट दिखा दिया गया। गलत तरीके से काटे गए चालान की बदौलत सिरमौर पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

असल में मामला एक वर्ष पूर्व गलत चालान काटे जाने का है जिस में सिरमौर पुलिस को माफी मांगनी पड़ी है। तो वही सीजेएम नाहन की अदालत में चालान की कोर्ट प्रोसिडिंग को ड्राप करने के बाद पुलिस को चालान करने वाले अधिकारी को चेतावनी जारी करनी पड़ी है।

बताना जरूरी है कि कालाअंब पुलिस ने बीते साल हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन की पत्नी के नाम एक एंडेवर कार की जगह उसे बाइक बनाकर चालान काट दिया गया था।

जानकारी के अनुसार 25 जुलाई 2022 को एंडेवर गाड़ी का ई-चालान हिमाचल पुलिस ने उनके नंबर पर 29 अप्रैल 2023 को भेजा था। इसके बाद दो मई 2023 को चंद्रमोहन के एडवोकेट दीपांशु बंसल ने इस ई-चालान को लेकर की गई बड़ी लापरवाही के बारे हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश, पुलिस अधीक्षक सिरमौर को एक रिप्रेजेंटेशन भेजी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रमोहन की यह गाड़ी उनकी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई के नाम पर है।

बताया जा रहा है कि कालाअंब थाने में पर्यवेक्षाधीन उप निरीक्षक ने शिकायतकर्ता की गाड़ी एचआर 03वाई-1009 का गलत चालान कर दिया। जिसे बाइक दिखाया गया और बिना हेलमेट का चालान काटा गया।

सिरमौर पुलिस ने इस मामले की जांच में माना कि उप निरीक्षक ने लिपिक त्रुटि के कारण एचआर 03वाई-1099 की जगह एचआर 03वाई-1009 का चालान काटा। उपनिरीक्षक की ओर से अपना पक्ष रखने बाद अदालत ने 13 मई 2023 को इस चालान की प्रोसिडिंग को ड्राप करने के आदेश जारी किए हैं दिए।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने पर्यवेक्षाधीन उप निरीक्षक को भविष्य में सचेत रहने की चेतावनी भी जारी की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]