नाहन
जिला स्तरीय मां भंगायणी मेले का हुआ समापन
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने हरिपुरधार में तीन दिवसीय मां भंगायणी मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मेले को क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बताया और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।
हरिपुरधार में सिविल अस्पताल की घोषणा
विनय कुमार ने हरिपुरधार में शीघ्र सिविल अस्पताल खोले जाने की घोषणा की, जिससे आसपास की पंचायतों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, स्थानीय लोगों की बस स्टैंड की मांग पर उन्होंने कहा कि जनता उपयुक्त भूमि का चयन करे, सरकार इस पर शीघ्र कार्रवाई करेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकार कर रही है संतुलित क्षेत्रीय विकास
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हरिपुरधार क्षेत्र की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और विभागों से भी सहयोग करने को कहा।
सम्मान समारोह और सांस्कृतिक श्रद्धा
इससे पूर्व विनय कुमार ने मां भंगायणी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, ब्लॉक समिति अध्यक्ष तपेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group