लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरिपुरधार में जल्द बनेगा सिविल अस्पताल , मेले के समापन पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने की घोषणा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

जिला स्तरीय मां भंगायणी मेले का हुआ समापन
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने हरिपुरधार में तीन दिवसीय मां भंगायणी मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मेले को क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बताया और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।

हरिपुरधार में सिविल अस्पताल की घोषणा
विनय कुमार ने हरिपुरधार में शीघ्र सिविल अस्पताल खोले जाने की घोषणा की, जिससे आसपास की पंचायतों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, स्थानीय लोगों की बस स्टैंड की मांग पर उन्होंने कहा कि जनता उपयुक्त भूमि का चयन करे, सरकार इस पर शीघ्र कार्रवाई करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सरकार कर रही है संतुलित क्षेत्रीय विकास
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हरिपुरधार क्षेत्र की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और विभागों से भी सहयोग करने को कहा।

सम्मान समारोह और सांस्कृतिक श्रद्धा
इससे पूर्व विनय कुमार ने मां भंगायणी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, ब्लॉक समिति अध्यक्ष तपेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]