HNN/ हरिपुरधार
चैत्र नवरात्र पर गुरुवार को जिलेभर में रामनवमी का पर्व मनाया गया। अंतिम नवरात्र पर गुरुवार को माता मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। घरों में नवमी पर माता की लापसी का भोग लगाया गया।
पूजा -अर्चना कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की गई। मंदिरों में भी विशेष आयोजन किए गए। नवरात्र के नौ दिनों तक शक्ति के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। नवमी के दिन नवरात्र का समापन होता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कई भक्तों ने पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर शक्ति की आराधना की। नवमी के दिन मां के दर्शन और कन्या पूजन के साथ अपने अनुष्ठान का समापन कर रहे हैं। इसलिए देवी मंदिरों में खूब भीड़ दिख रही है।
उतर भारत की प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार हरिपुरधार के मां भंगाइनी मंदिर में अंतिम नवरात्रि व राम नवमी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु हरिपुरधार पहुंचे।
मंदिर सीमित की और से सुरक्षा के जहां कड़े प्रबंध किए गए थे, वहीं प्रदेश के अन्य जिलों व दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की भी उचित व्यवस्था की गई।
बता दें अंतिम नवरात्रि के दौरान दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तराखंड, यूपी, पंजाब व हरियाणा से माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु हरिपुरधार पहुंचे।
पंजाब व हरियाणा से अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा सिरमौर, सोलन व शिमला जिले से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए।
मंदिर सेवा समिति के प्रबंधक मोहर सिंह राणा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है, इसलिए मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





