Himachalnow/कांगड़ा
उपमंडल जवाली के हरसर गांव में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। इस खास मौके पर भगवान शालिग्राम की बारात हरसर से भलाड़ में स्थित माता तुलसी के घर पहुंची। पंडित शिव शर्मा ने पूरे विधि-विधान के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न कराए, जिसमें भगवान शालिग्राम और माता तुलसी के सात फेरे हुए और उन्हें श्रद्धापूर्वक विदाई दी गई।
विवाह के बाद भगवान शालिग्राम और माता तुलसी को मंदिर में विराजमान किया गया और पूरे गांव ने बैंड-बाजों के साथ उनका स्वागत किया। इसके अलावा, परागपुर की बणी पंचायत के वार्ड नंबर एक में भी भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह धूमधाम से मनाया गया। मलकीत सिंह और उनके परिवार ने इस धार्मिक आयोजन को बड़े श्रद्धा भाव से संपन्न किया।
गांव सेहरी से भगवान शालिग्राम को पालकी में बैठाकर बैंड-बाजों और भजनों के साथ तुलसी माता के घर ले जाया गया, जहां विधिपूर्वक विवाह संस्कार हुआ। गांववासियों के लिए कांगड़ी धाम का आयोजन भी किया गया। विवाह के बाद भगवान शालिग्राम और माता तुलसी को विदाई दी गई और माता को दहेज में उपहार दिए गए।