HNN/हमीरपुर
भोरंज उपमंडल की कक्कड पंचायत में द्वितीय श्राद्ध का खाना बनाने के लिए आए मंडी जिला के रसोइये की कुकर के फटने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान ज्ञान चंद पुत्र कांशीराम के रूप में हुई है।
मृतक घर पर श्राद्ध का खाना बनाने के लिए आया था। जब वह दाल को पके हुए देखकर कुकर को उठाने लगा तो अचानक कुकर का ढ़क्कन फट कर इसके मुंह पर लग गया। रसोईए ज्ञान चंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की दो बेटियां है जिनकी शादी हो चुकी है और एक बेटा अविवाहित है। मृतक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवारकर स्वजनों को सौंप दिया है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841