HNN/हमीरपुर
हमीरपुर के बिझडी बाजार में पंजाब नंबर की गाड़ी से उतरे लोगों ने स्कूटी सवार युवकों पर हमला कर दिया। इस हंगामे के बीच स्थानीय दुकानदारों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हंगामा और बढ़ गया। घटना के दौरान वार्ड पंच और उप प्रधान भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन पर भी यह लोग उलझ पड़े।
इस दौरान घटनाक्रम में बाजार में लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई गई जिससे सड़क के दोनों और जाम लग गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और हमलावरों को पुलिस सहायता कक्ष ले जाया गया।
इस दौरान वार्ड पंच उप प्रधान तथा अन्य लोग भी पुलिस सहायता कक्ष बिझडी पहुंचे और क्षेत्र में शांति भंग करने तथा मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अंतिम समाचार मिलने तक पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही थी।