लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में परिवार पर बरपाया पड़ोसी का कहर, महिला की हत्या और बेटे को मारने का प्रयास

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
24 सितंबर, 2024 at 10:35 am

HNN/हमीरपुर

हमीरपुर जिले में एक परिवार के सदस्यों को चित्रकूट दर्शन का झांसा दे ले जा रहे पड़ोसी किरायेदार ने अपने साथियों के साथ मिल चलती कार में जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को राठ उरई मार्ग पर बनी पुलिया के पास छिपा दिया। वहीं, पति ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई।

आरोपियों ने महिला को गला घोंटकर मार डाला और फिर उसके चेहरे को हथौड़ी से कूंच दिया। बेटे को भी मरणासन्न समझ सड़क किनारे फेंक दिया, जबकि ढाई वर्ष की मासूम को जालौन जिले की सीमा पर छोड़ भाग निकले। पुलिस ने कार बरामद कर चालक को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने पहले पति की तहरीर परिवार का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया, बाद में महिला का शव मिलने पर हत्या का मुकदमा तरमीम कर जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद वारदात की वजह पता चल सकेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841