HNN/हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल प्रधानाचार्य संजय धीमान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और स्कूल की वार्षिक गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा, समूहगान, लोक नृत्य, एकल गान सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
कार्यक्रम में जिला महासचिव पवन कालिया, राजेश कुमार, संजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह समारोह स्कूल की वार्षिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाता है।