लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वास्थ्य मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट परेड और सांस्कृतिक दलों को किया सम्मानित

PARUL | 26 जनवरी 2024 at 4:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कर्नल धनीराम सहित विधायक अजय सोलंकी व पूर्व मंत्री सुखराम ने लगाए ठुमके

HNN/नाहन

75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम राम शांडिल ने मार्च पास्ट प्रस्तुत करने वाली सभी 12 टुकड़ियों को सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

NAHAN-REPUBLIC-DAY-4.jpg
NAHAN-REPUBLIC-DAY-6.jpg

इनमें परेड कमांडर सब इंस्पेक्टर रमेश चंद, जिला सिरमौर पुलिस पुरूष टुकड़ी, जिला महिला पुलिस टुकड़ी छठी आई आर बटालियन धौला कुंआ, होम गार्ड पुरूष व महिला टुकड़िया, नाहन स्थित डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा टुकड़ी, पीजी कालेज नाहन की छात्र व छात्राओं की टुकड़ियां, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की छात्र व छात्राओं की टुकडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्रों की टुकड़ी तथा जिला सिरमौर होम गार्ड बैंड को सम्मानित किया गया।

NAHAN-REPUBLIC-DAY-5.jpg
NAHAN-REPUBLIC-DAY-3.jpg

इसी प्रकार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली व अन्य संस्थानों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

NAHAN-REPUBLIC-DAY-2.jpg
NAHAN-REPUBLIC-DAY-8.jpg

इनमें समूहगान के लिये एस.वी.एन. स्कूल, चम्बयाली लोक नृत्य के लिये ए.वी.एन. स्कूल, गढ़वाली नृत्य के लिये पदमावती नर्सिंग संस्थान नाहन, समूहगान के लिये डी.ए.वी. स्कूल नाहन, डाइट प्रशिक्षुओं को सिरमौरी नाटी के लिए, राजकीय वाई एस परमार नर्सिंग कालेज को गिद्दा प्रस्तुत करने के लिये तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन को नाटी के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

NAHAN-REPUBLIC-DAY.jpg

बड़ी बात तो यह रही कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित चम्बयाली डांस व सिरमौरी नाटी पर कर्नल धनीराम शांडिल पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी और नाहन के विधायक अजय सोलंकी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए।

NAHAN-REPUBLIC-DAY-1.jpg

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के सफल प्रयोजन को लेकर उनकी कमर भी थपथपाई।

Dr.-Dhani-Ram-Shandil-hoist.jpg

इसके अलावा मुख्य अतिथि ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सिविल अस्पताल पांवटा साहिब तथा निजी अस्पताल संजीवनी विजन केयर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]