लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने की अब मिलेगी सुविधा

SAPNA THAKUR | Dec 16, 2021 at 1:02 pm

HNN/ धर्मशाला

कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत तकीपुर में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के बिक्री केन्द्र ‘‘कांगड़ा हाट’’ का लोकार्पण किया। इस हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने की सुविधा मिलेगी। वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद बेचने के लिए बेहतर विपणन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगार कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी दिशा में तकीपुर में कांगड़ा हाट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में यह कदम सार्थक साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के लिए यह एक ऐसा मंच होगा जहां पर वे अपने द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों को बेच सकते हैं और उन उत्पादों को बेचकर वे इसे अपनी आय का साधन बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में ग्रामीण स्तर पर स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद तैयार करने के लिए आर्थिक मदद के साथ टेनिंग भी नियमित तौर पर दी जा रही है ताकि स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हाट खुलने से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान भी मिलेगी तथा इससे लोगों का रूझान भी स्थानीय उत्पादों की तरफ बढ़ेगा।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इस हाट का निर्माण ऐसे स्थल पर किया गया है जहां से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक गुजरते हैं और इस हाट को देखकर वे इसकी ओर अवश्य आकर्षित होंगे तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदेंगे। इस मौके पर अनेक स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए तथा उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी रखी गई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841