HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला को छोड़कर प्रदेश के शेष ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 4 दिन की छुट्टियां घोषित की गई है। यह छुट्टियां 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक घोषित की गई है। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
वही, उच्च शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने के बावजूद छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों को कल यानि शुक्रवार को स्कूल बुलाया है। बता दे कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान तनाव से दूर रहने के टिप्स देंगे।
ऐसे में कल छठी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चो का स्कूल आना अनिवार्य किया है। कार्यक्रम देखने के बाद इन स्कूलों में विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी जाएगी।