लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्कूली स्तर की प्रतियोगिताएं प्रतिभा निखारने में सहायक- डॉ. शांडिल

PARUL | 31 अक्तूबर 2023 at 11:29 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

लड़कियों की अंडर-19 वर्ग की 64वीं राज्य स्तरीय लघु खेल-कूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

HNN/सोलन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें उच्च स्तर का खिलाड़ी बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। डॉ. शांडिल एतिहासिक ठोडो मैदान में लड़कियों की अंडर-19 वर्ग की 64वीं राज्य स्तरीय लघु खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में सभी 12 जिलों एवं एक खेल छात्रावास की 538 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, शतरंज और बैडमिंटन खेल आयोजित किए गए। डॉ. शांडिल ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि जीत और हार को समझकर जीवन में निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इन्हीं खिलाड़ियों में से भविष्य के राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी उभरेंगे।

उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास तथा लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है और युवाओं को अन्तिम लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खेल हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि युवा, योग एवं व्यायाम को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और नशे से सदैव दूर रहें। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए आशा जताई कि भविष्य में ऐसे और अधिक आयोजन खिलाड़ियों को सशक्त मंच प्रदान करेंगे।

उन्होंने आयोजन समिति को अपनी एच्छिक निधि से 11,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। डॉ. शांडिल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। शतरंज में हमीरपुर जिला प्रथम और सोलन जिला द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन में कांगड़ा जिला प्रथम और शिमला जिला द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो में सोलन जिला पहले तथा हमीरपुर जिला दूसरे स्थान पर रहे।

कबड्डी में सोलन जिला पहले तथा सिरमौर जिला दूसरे स्थान पर रहे। वालीबॉल में शिमला पहले तथा कांगड़ा जिला दूसरे स्थान पर रहे। वालीबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल छात्रावास जुब्बल विजेता रहा। कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सोलन जिला विजेता रहा। मार्च पास्ट में जिला मंडी प्रथम तथा जिला किन्नौर द्वितीय स्थान पर रहा। ओवरऑल चैंपियन का खिताब सोलन जिला को प्रदान किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]