बरसात में खस्ताहाल सोलन-राजगढ़-हरिपुरधार-रोनहाट-मीनस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने या प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल करने की मांग उठी है। हाटी विकास मंच ने उद्योग मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क की खराब हालत और इसके महत्व पर चिंता जताई।
राजगढ़
हाटी विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन
प्रदेश हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा और महासचिव डॉ. अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस विषय को केंद्र सरकार के साथ उठाया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऐतिहासिक सड़क लेकिन अधूरी उम्मीदें
यह सड़क 1958 से 1962 के बीच हिमाचल के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार के नेतृत्व में जनता के श्रमदान से बनी थी। छह दशक बीत जाने के बाद भी यह सड़क मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड की श्रेणी में ही है और अब तक इसका चौड़ीकरण व आधुनिकीकरण नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए जीवनरेखा
यह मार्ग सिरमौर जिले के तीन लाख से अधिक ग्रामीण व जनजातीय लोगों की आजीविका, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच का मुख्य साधन है। साथ ही, चूड़धार, मां भंगायणी मंदिर और श्री रेणुका जी जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों तक हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इसी मार्ग से पहुंचते हैं।
आदिवासी समाज को भी मिलेगा लाभ
यह सड़क ट्रांस-गिरी क्षेत्र के जनजातीय बहुल इलाकों से गुजरती है और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र के आदिवासी समुदाय को भी लाभान्वित करेगी। हाटी मंच का कहना है कि सड़क का उन्नयन शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और व्यापार के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group