राजगढ़ में सोलन-राजगढ़-नौहराधार-हरिपुरधार-रोनहाट-मीनस सड़क का मुद्दा एक बार फिर विधानसभा में गूंजा। यह सड़क सिरमौर, शिमला और सोलन जिलों की लाखों आबादी के लिए जीवनरेखा है। विधायक रीना कश्यप ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया, जिस पर हाटी विकास मंच ने उनका आभार व्यक्त किया।
राजगढ़
लोगों की परेशानियां और आर्थिक नुकसान
मंच ने कहा कि सड़क की दशकों से उपेक्षा की गई है, जिससे इसकी हालत खस्ताहाल है। किसानों और बागवानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुँचाने में कठिनाइयाँ हो रही हैं, जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। खराब सड़क से पर्यटन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने की मांग
हाटी विकास मंच लंबे समय से इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग कर रहा है। संगठन का मानना है कि यही समाधान क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और यातायात की सुविधा को स्थायी रूप से बेहतर बना सकता है।
विधायक के प्रयास और सराहना
मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव डॉ. अनिल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी.एन. भारद्वाज और मुख्य प्रवक्ता विवेक तोमर ने विधायक रीना कश्यप की पहल की सराहना की। मंच ने यह भी बताया कि विधायक ने छल्ला-सनौरा सहित सिरमौर की अन्य तीन महत्वपूर्ण सड़कों का मुद्दा भी सदन में उठाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group