HNN/सोलन
परवाणू थाना क्षेत्र में 476 सेब की पेटियों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्राइवर राजीव कुमार को पहले ही 15 अक्तूबर को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था, जबकि सह-चालक सुरेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, ट्रक नंबर यूपी 81 एफटी-3742 को भी जब्त कर लिया गया है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र सिंह पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के थाना एटा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले में जांच जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group