पांवटा साहिब में एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिक से दो युवकों को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। तलाशी में 15.24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ और दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है।
पांवटा साहिब
क्लीनिक से गिरफ्तार किए गए नवीन पनिष्टा और बिलाल
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम 19 नवंबर को धौलाकुआं, कौलर और पांवटा क्षेत्र में गश्त के दौरान मैनकाइंड फैक्टरी के पास गुप्त सूचना पर सक्रिय हुई। सूचना के अनुसार नवीन पनिष्टा और बिलाल लंबे समय से चिट्टा बेच रहे थे और घटना वाले दिन क्लीनिक में मौजूद थे। टीम ने तुरंत छापेमारी कर दोनों को काबू किया और तलाशी के दौरान 15.24 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, पुलिस रिमांड की कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ पांवटा साहिब थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ के लिए रिमांड प्राप्त कर रही है। जांच टीम ने आसपास के क्षेत्रों में भी खुफिया जानकारी एकत्रित करने की प्रक्रिया तेज की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





