लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलन पत्रकार संघ बैडमिंटन प्रतियोगिता / ललित कश्यप ने लगातार दूसरी बार जीता सिंगल्स खिताब, डबल्स में संजय-सुखदर्शन बने चैंपियन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सोलन पत्रकार संघ की वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। ललित कश्यप ने दूसरी बार सिंगल्स का खिताब जीता, जबकि डबल्स में संजय हिंदवान और सुखदर्शन ठाकुर की जोड़ी विजेता रही।

सोलन

रोमांचक मुकाबलों में दिखा पत्रकारों का खेल कौशल
दो दिवसीय प्रतियोगिता में पत्रकारों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सिंगल्स फाइनल में ललित कश्यप ने संजय हिंदवान को सीधे सेटों में हराया। डबल्स में संजय और सुखदर्शन की जोड़ी ने ललित-आदित्य को मात दी। गर्ल्स सिंगल्स में भावना ओबेरॉय ने नेहा शर्मा को हराकर खिताब अपने नाम किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

समापन समारोह और सम्मान
होटल ग्रैंड पैरागॉन में हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि वेद गर्ग ने विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल नशे से दूर रखने और युवाओं को प्रेरित करने का एक बेहतरीन माध्यम है।

संघ की पहल और भविष्य की योजनाएं
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने प्रतियोगिता की सफलता पर सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि संघ की गतिविधियों को और मजबूत करने के लिए आगामी दिनों में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]