परवाणू के रामबाग सेक्टर-4 क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर की आत्महत्या से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।
सोलन।
घर में अकेला था किशोर, छोटे भाई ने दी सूचना
जानकारी के अनुसार, घटना के समय किशोर घर पर अकेला था। उसके माता-पिता दोनों फैक्ट्रियों में कार्यरत हैं और दो छोटे भाई स्कूल गए हुए थे। दोपहर को जब छोटे भाई लौटे, तो उन्होंने उसे अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पड़ोसियों व पिता को सूचना दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच शुरू
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीपीओ परवाणू ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु या नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
तनाव में था किशोर, परिवार में पसरा मातम
परिवार और पड़ोसियों ने बताया कि किशोर पिछले कुछ दिनों से तनाव में था और चुपचाप रहता था। परिजनों के अनुसार, वह पहले मोटर मैकेनिक का काम सीख रहा था, जिसे कुछ समय बाद छोड़ दिया था। परिजनों ने किसी बाहरी विवाद से इनकार किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





