Himachalnow / सोलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के डगशाई के पास अन्हेच पंचायत के रिहूं गांव में कोयले की गैस से दम घुटने के कारण तीन प्रवासी कामगारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी थे। तीनों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच थी। बताया जा रहा है कि रात में कामगार कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए थे।
सुबह जब मकान मालिक ने उन्हें उठाने की कोशिश की, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दरवाजे की कुंडी खोलकर कमरे में दाखिल हुई। अंदर तीनों व्यक्तियों को मृत पाया गया, और कमरे में कोयले की जलती हुई अंगीठी मिली।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मौत का कारण कोयले की गैस से दम घुटना माना जा रहा है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि परमाणू पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
4o