लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

सोलन के सुल्तानपुर में महिला किरायेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 1 दिसंबर 2024 at 5:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुल्तानपुर में एक महिला किरायेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राजमुन्नी (38) पत्नी धर्मा लोहारा निवासी झारखंड के रूप में हुई है। मकान मालिक यशपाल ठाकुर ने पुलिस थाना धर्मपुर में सूचना दी कि महिला अपने कमरे में मृत पाई गई।

पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक महिला और उसका पति अक्सर शराब का सेवन करते थे और झगड़ते भी थे । बीते 3-4 दिनों से दोनों ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था। महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक ठंड या बीमारी को मौत का संभावित कारण माना जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

महिला का शव एमएमयू सुल्तानपुर के शवगृह में रखा गया है जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में बीएनएसएस, धारा 194 2023 के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले के हर पहलू की गहन जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]