Himachalnow / सोलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुल्तानपुर में एक महिला किरायेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राजमुन्नी (38) पत्नी धर्मा लोहारा निवासी झारखंड के रूप में हुई है। मकान मालिक यशपाल ठाकुर ने पुलिस थाना धर्मपुर में सूचना दी कि महिला अपने कमरे में मृत पाई गई।
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक महिला और उसका पति अक्सर शराब का सेवन करते थे और झगड़ते भी थे । बीते 3-4 दिनों से दोनों ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था। महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक ठंड या बीमारी को मौत का संभावित कारण माना जा रहा है।
महिला का शव एमएमयू सुल्तानपुर के शवगृह में रखा गया है जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में बीएनएसएस, धारा 194 2023 के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले के हर पहलू की गहन जांच कर रही है।