नाहन विधानसभा पर फिर से बैठ गया नटनी रूपी कांग्रेस बोले- मनीष चौहान
HNN/ नाहन
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता में मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने बीते कल अजय सोलंकी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रताप ठाकुर ने विधायक अजय सोलंकी को अपनी यादाश्त मजबूत करने की राय देते हुए कहा की बनोग धारक्यारी रोड कांग्रेस की नहीं बल्कि पूर्व में रहे नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजीव बिंदल की देन है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो इस सड़क पर बस को भी पास करवाया था मगर विधायक अजय सोलंकी न तो इस सड़क को अभी तक पक्का करवा पाए है और न ही इस सड़क पर वह अभी तक बस चलवा पाए है। अब उन्होंने कहा कि नाहन की जनता विधायक की निष्क्रियता को लेकर अब फिर से विकास के मसीहा कहलाने वाले डॉ राजीव बिंदल को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का विकास अब लगभग पूरी तरह से रुक चुका है।
वंही मनीष चौहान ने कहा कि नाहन फिर से नटनी रूपी कांग्रेस का श्राप लगना शुरू हो चुका है। प्रताप ठाकुर ने कहा कि वर्तमान विधायक ने सेना सम्बंधी अन्य विषयों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जो पैसा प्रदेश सरकार द्वारा सेना को जमा करवाया जाना था वह पैसा आज तक भी जमा नहीं करवाया गया और जाबल का बाग-कंडाईवाला के मध्य होने वाले पुल का निर्माण कार्य भी बंद करवा दिया।
ठाकुर ने कहा कि झूठ बोल कर और झूठी गांरटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के ऊपर से जनता का विश्वास उठ गया है। जहां हर रोज पीने का पानी आता था वहां 10-10, 15-15 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है। कांग्रेस सरकार न पहले जनता को पानी देना चाहती थी और न ही आज पानी देना चाहती है क्योंकि कांग्रेस की यही कार्यशैली है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





