HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के भवारना थाना के अंतर्गत सेवानिवृत्त शिक्षक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त 63 वर्षीय व्यक्ति शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुआ था जोकि मानसिक रोगी भी बताया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी अनुसार व्यक्ति घर से अचानक ही कहीं लापता हो गया था। परिजनों ने व्यक्ति को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया परंतु जब उसका कहीं कुछ पता नहीं चला तो इस बाबत शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई। लिहाजा पुलिस ने 2 सप्ताह पहले ही व्यक्ति को ढूंढ कर परिजनों के हवाले कर दिया था।
जिसके बाद दो-तीन दिन पहले ही उसने खुद को आग लगा ली और बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद उसका टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी था जहां उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी भवारना संजीव गौतम ने पुष्टि की है।