HNN / सिरमौर
मीनस-क्वानू-हरिपुर मार्ग पर हिमाचल और उत्तराखंड के सीमांत इलाके में आज एक पिकअप टिकरधार के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पिकअप में 2 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मृतक चालक की पहचान 26 वर्षीय पवन कुमार पुत्र चमेल सिंह निवासी ग्राम डिडो, सिरमौर के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान 70 वर्षीय ख्यालीराम पुत्र शिव राम, जिला शिमला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पिकअप (HP 62A-3581) हिमाचल से सेब लेकर उत्तराखंड के देहरादून मंडी जा रही थी। अचानक हिमाचल और उत्तराखंड के सीमांत इलाके में टिकरधार के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई।
पिकअप में लाखों के सेब थे, जो बर्बाद हो गए है। वही , पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।