सिरमौर।
जिला सिरमौर के दो विद्यालयों — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पबियाना और राजकीय मध्य विद्यालय कुरिया करंग — की प्रविष्टियाँ राज्य स्तरीय सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल प्रतियोगिता के लिए चयनित की गई हैं। अब ये विद्यार्थी आगामी 8 अक्तूबर को “समर्थ 2025” कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आपदा प्रबंधन और सुरक्षित निर्माण पर केंद्रित प्रतियोगिता
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आपदा प्रबंधन और सुरक्षित निर्माण तकनीकों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर बच्चों को आपदा से निपटने और सुरक्षित निर्माण तकनीकों की व्यावहारिक समझ देना है, ताकि वे इन तकनीकों को भविष्य में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लागू कर सकें।
14 विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियाँ शामिल की गईं। हाई स्कूल और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय श्रेणियों में कुल 12 मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिनमें लगभग 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने मॉडलों के माध्यम से भूकंपरोधी, बाढ़रोधी और पर्यावरण के अनुकूल निर्माण तकनीकों की जानकारी दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अधिकारियों ने की सराहना
कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी विनय कुमार, डी.डी.एम.ए. सिरमौर के डॉक्यूमेंटेशन कोऑर्डिनेटर अरविंद चौहान तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता दलीप सिंह भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों के मॉडल्स की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में नई सोच और नवाचार को जन्म देते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





