लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 10 अक्तूबर 2025 at 7:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उम्मीदवारों को अपने साथ लाने होंगे जरूरी दस्तावेज : कर्नल मनीष सिंह

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती की प्रक्रिया में नया चरण शुरू हो गया है। शिमला भर्ती कार्यालय ने चयनित युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं और उम्मीदवारों को समय पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

शिमला

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भर्ती रैली 17 से 24 नवम्बर तक रामपुर बुशहर में
कर्नल मनीष सिंह, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय शिमला ने बताया कि शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवार अब फिजिकल टेस्ट में भाग ले सकेंगे। यह भर्ती रैली 17 नवम्बर से 24 नवम्बर तक प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट से
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार ‘ज्वाइन इंडियन आर्मी’ की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी समस्या की स्थिति में उम्मीदवार सीधे सेना भर्ती कार्यालय शिमला से संपर्क कर सकते हैं, जहाँ आवश्यक सहायता दी जाएगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा की पूरी जानकारी
फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिन-अप करने होंगे, 9 फीट गड्ढे को पार करना होगा और ज़िग-ज़ैग बैलेंस दिखाना होगा। यह सभी परीक्षण अग्निवीर चयन प्रक्रिया के अनिवार्य हिस्से हैं।

जरूरी दस्तावेज़ साथ लाना अनिवार्य
कर्नल सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं कक्षा की अंकतालिका, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, डोगरा या माइनॉरिटी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, नायब तहसीलदार या तहसीलदार द्वारा जारी क्यूआर कोड वाला चरित्र प्रमाणपत्र, भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार ऐफिडेविट, 20 रंगीन पासपोर्ट आकार फोटो (नेवी ब्लू बैकग्राउंड) और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।

विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़
जिन उम्मीदवारों के पास तकनीकी शिक्षा प्रमाणपत्र (NIELIT/ITI), एनसीसी प्रमाणपत्र या वैध खेलकूद प्रमाणपत्र हैं, वे उन्हें साथ लेकर आएं। वहीं, जिन अभ्यर्थियों के पिताजी सेवारत या सेवानिवृत्त सैनिक हैं, उन्हें ‘रिलेशनशिप सर्टिफिकेट’ और ‘डिस्चार्ज बुक’ की प्रति लानी होगी।

कर्नल मनीष सिंह ने की अपील
सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष सिंह ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने एडमिट कार्ड और दस्तावेज़ सही तरीके से तैयार रखें और किसी भी तकनीकी समस्या के लिए भर्ती कार्यालय शिमला से संपर्क करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक उम्मीदवार की सहायता के लिए पूरा स्टाफ तत्पर रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]